Sachin Tendulkar Shares Throwback Video Of Practicing On Water-Logged Pitch | वनइंडिया हिंदी

2019-09-28 66

Cricketing legend Sachin Tendulkar on Friday (September 27) shared a throwback video of himself practising on a pitch full of water. The Master Blaster uploaded the video on his Twitter handle in which he could be seen practising with the tennis ball to prepare himself face the short-pitched deliveries in England and Australia.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट का मैदान छोड़ दिए हों. लेकिन, सोशल मीडिया के मैदान पर वह अब भी चौके-छक्के लगा रहे हैं. कहने का तात्पर्य ये है कि सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. पिछले दिनों सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया. इस विडियो में सचिन पानी से भरी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

#SachinTendulkar #TeamIndia #Cricket